भदोही , दिसंबर 8 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात में विषाक्त पदार्थ खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गांव में रविवार की रात विषाक्त पदार्थ खा लेने से एक नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी सज्जन गौतम की पत्नी कविता (24) की रविवार की रात में मौत हो गई। मामले की जानकारी सोमवार को सुबह हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित