भदोही , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में मंगलवार को रोटावेटर की चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में खेत जोतने जा रहे टैक्टर के रोटावेटर में फंसकर सात वर्षीय शिव की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि औरंगाबाद में रोटावेटर लगा एक ट्रैक्टर खेत जोतने जा रहा था। इसी दौरान घर के बगल खेल रहे तीन बच्चे ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर पड़कर उसके साथ दौड़ने लगे। एक बाइक सवार को पास देने को लेकर सड़क के बगल खड़ा हुआ ट्रैक्टर चालक ने रोटावेटर गिरा दिया जिससे शिव पुत्र विष्णु यादव रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में शिव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित