भदोही , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के भदोही जिला में औराई थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित एक रंगाई संयंत्र के टैंक में जहरीली गैस रिसाव के कारण सोमवार को अपराह्न में तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी।

एक श्रमिकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्या कारपेट कंपनी के डाइंग प्लांट के टैंक में सोमवार को दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि एक श्रमिकों को गंभीर अवस्था मेंं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसूरत यादव (55) , शीतला प्रसाद (58) र, शिवम दुबे (35) और मध्य प्रदेश के सीधी निवासी राजकिशोर तिवारी (50) एक कालीन कंपनी का रंगाई अनुभाग में काम करते थे। चारों सोमवार को टैंक के अंदर रसायन भरने वाली मशीन को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान टैंक से निकल रही जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा। गैस रिसाव की जानकारी होते ही कंपनी में हड़कंप मच गया। शोर-शराबा होने पर कंपनी के अंदर मौजूद अन्य मजदूर जब तक चारों को बाहर निकलते, तो तीन श्रमिकों ने दम तोड़ दिया। राजकिशोर तिवारी को सूर्या ट्रामा सेंटर औराई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तत्काल मौके पर पहुंचें।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कंपनी संचालक सूर्यमणि तिवारी मौके से फरार हो गए और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित