भदोही , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी में गुरुवार को महिला मजदूरों से भरी नौका ओवर लोड होने के कारण पलट गई। स्थानीय मल्लाहों ने अथक प्रयास कर महिला मजदूरों की जान बचाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव से परवल के खेतों में मजदूरी करने के लिए महिलाओं को लेकर जा रही ओवर लोड नाव गंगा नदी में पलट गई। नाव पर 20 महिला मजदूर सवार थी। जिन्हें स्थानीय मल्लाहों ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया।
बताया जाता है कि जहांगीराबाद निवासी नाविक पंडित निषाद अपनी नाव पर महिलाओं को लेकर गंगा पार ऊंच डीह घाट मिर्जापुर ले जा रहा था। जहां महिलाएं परवल की खेती के लिए मजदूरी करने जाती थी। ऊंच डीह गंगा घाट पहुंचने से पहले नाव ओवर लोड होने के कारण उसमें पानी भरने लगा। नाव के गंगा में डूबता देख सवारों में हड़कंप मच गया। नाव सवार महिलाओं ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित