भदोही , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर के पास बुधवार की देर शाम जर्जर मकान से गिर कर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि काजीपुर निवासी मोहम्मद जफर के जर्जर मकान को औराई थाना क्षेत्र के सायर गांव निवासी राजेश सरोज (55) और जौनपुर जिले के सेमुहीं, रामपुर निवासी विजय शंकर (50) सहित आधा दर्जन मजदूर तोड़ रहे थे। बुधवार की देर शाम छत पर पत्थर की पटिया उखाड़ते समय राजेश और विजय शंकर पटिया सहित नीचे गिर गए। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई। आनन फानन में मकान मालिक ने अपने निजी वाहन से घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल विजय शंकर का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित