भदोही , दिसंबर 17 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स क्लब के गठन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। जहां विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को बेहतर मंच देने की रणनीति बनाई गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम पांडेय ने बुधवार को बताया कि जिले में बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब पीएमश्री विद्यालयों में भी खेल सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। विद्यार्थियों में छिपी खेल प्रतिभा निखारने के लिए स्पोट्र्स क्लब का गठन किया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को बेहतर मंच दिया जाएगा। बताया कि जिले के माध्यमिक स्कूलों में विभूति नारायण सिंह राजकीय इंटर कॉलेज तथा बेसिक शिक्षा विभाग में 10 विद्यालयों सहित जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर को पीएमश्री योजना में चयनित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित