भदोही, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गंगा रामपुर घाट पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर पर शनिवार की अलसुबह गिरी बिजली से गुंबद पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दौरान मंदिर में मौजूद चार मासूमों सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोईरौना थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के गुंबज पर लगा विशालकाय कलश शनिवार को तड़के आकाशीय बिजली से ध्वस्त हो गया। बिजली गिरते ही मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। बिजली से मंदिर का साउंड सिस्टम, जनरेटर, वायरिंग व लाइटिंग सिस्टम आदि भी जलकर खाक हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित