भदोही , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के भदोही जिला में पुलिस ने रविवार को एक अवैध बुचड़ खाने पर छापा मार कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कई पशुओं को बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने भदोही के जमुंद स्थित कसाई टोला मोहल्ले में एक अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई में वध के लिए लाए गए कई पशु, भारी मात्रा में मांस और पशुओं के अवशेष बरामद किए गए। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के पुलिस को शिकायत मिली थी कि कसाई टोला मोहल्ले में प्रतिदिन अवैध रूप से पशुओं का वध कर मांस की बिक्री की जा रही है। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गयी।

इसको लेकर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गयी थी, जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। बताया गया कि पुलिस ने मोहल्ले को दोनों तरफ से घेर लिया, जिससे किसी को भी भगाने का मौका नहीं मिल सका। मौके से हिरासत में लिए गए 10 में से कुछ मांस खरीदने आए ग्राहक बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित