भदोही , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात में पट्टे की जमीन पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखे जाने से तनाव फैल गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुरासी गांव में सविता देवी, मीरा देवी व विवेक आदि अन्य लोगों के नाम 626 आराजी संख्या में लगभग तीन बीघे का पट्टा है। पट्टे की जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा सोमवार की रात में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की लगभग तीन फीट ऊंची मूर्ति रख दी गई। भोर में टहलने निकले ग्रामीण मूर्ति देखकर अवाक रह गए। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ ही देर बाद भारी संख्या में पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

सूचना पर पहुंची चौरी पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार औराई अतिरिक्त पुलिस बल व क्यू आर टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा किसी तरह मूर्ति को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया । पुलिस के कड़े तेवर देख भीड़ खिसक गई।

आरोप है कि एक वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर मड़ई रखने का प्रयास किया गया था। प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। मौके पर व्याप्त तनाव के कारण पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित