भदोही , नवंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर के पास दुद्धी-लुम्बिनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह दो डंपरों की जोरदार टक्कर में एक डंपर के चालक की जल कर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सुबह राजमार्ग पर उगापुर पेट्रोल पंप के पास मिर्जापुर से भदोही की तरफ जा रहे दो डंपरों में टक्कर के बाद एक डंपर में आग लग गई। हादसे में डंपर की केबिन में फंसे चालक की जल कर मौत हो गई। बताया जाता है कि एक ही मालिक के दो डंपर सोनभद्र से गिट्टी लादकर मिर्जापुर होते हुए भदोही की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उगापुर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर एक बाइक सवार आगे चल रहे डंपर के सामने अचानक आ गया जिसे बचाने के प्रयास में डंपर चालक ने जोर से ब्रेक मार दिया। ब्रेक लगाते ही पीछे चल रहा डंपर उसमें टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे चल रहे डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। खतरा भापकर डंपर का खलासी कूदकर भाग गया जबकि चालक डंपर की केबिन में ही फंस गया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित