भदोही , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मीरजापुर जिले के गांव महामलपुर, थाना कछवां निवासी प्रदीप कुमार (32) अपनी बाइक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार बाइक जैसे ही सूर्या ट्रामासेंटर औराई के पास पहुंची कि असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित