भदोही , अक्टूबर 16 -- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी- रामबाग रेल खंड के ज्ञानपुर रोड स्टेशन के पूर्वी छोर पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई।
जीआरपी के सूत्रों में बताया कि ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गुरुवार को 01482 अप दानापुर-पुणे एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीरथ देवी (70) निवासी बंजारी थाना गोपीगंज की मौत हो गई। बताया जाता है तीरथ देवी पिछले कुछ दिनों से गोपीगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रही थी। उसके पास मिली दवा की पर्ची से स्पष्ट हुआ कि वह 13 अक्टूबर को भी इलाज के लिए आई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित