भदोही , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सरोई बाजार में बिना लाइसेंस के क्लिनिक चला रहे एक बंगाली चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चे को सामान्य इलाज के लिए इंजेक्शन लगाया गया था। जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित