भदोही , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की कालीन नगरी में आयोजित कारपेट एक्सपो-2025 पर अमेरिकी टैरिफ का मामूली असर देखा गया।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने बताया कि वैश्विक टैरिफ चुनौतियों और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद इस बार मेले से उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं। वर्तमान वैश्विक टैरिफ परिस्थितियों और युद्ध जैसी जटिल अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बावजूद, परिषद् ने सफलतापूर्वक 42 देशों से 215 विदेशी खरीदारों की मेजबानी की, हालांकि जगह-जगह चल रहे युद्ध व अमेरिकी टैरिफ के कारण आयातकों की संख्या पिछले वर्षों से काफी कम रही।
टैरिफ क्राइसिस के बाद कुछ देशों के साथ हुए नए विदेश व्यापार समझौते के बाद मेले में नए की आमद हुई है।प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाओं के अनुसार, लगभग 1400 से 1600 व्यापारिक पूछताछ प्राप्त हुई हैं, जिनसे 150 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के संभावित व्यापार की उम्मीद है। जो भारतीय कालीन उद्योग की दृढ़ता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उसकी निरंतर प्रासंगिकता का प्रमाण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित