भदोही , दिसंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र में गुरुवार को ठंड लगने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी दुर्गेश पांडेय (40) की कड़ाके की ठंड से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है।
गुरुवार की सुबह उसका शव किनारे सड़क की पटरी पर मिला। सूचना मिलते ही थाना दुर्गागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। बताया जाता है कि वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित