जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में आगामी 11 नवंबर को होने वाले बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित चुनाव प्रचार करने वाले पार्टी के 40 नेताओं के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव में पार्टी ने बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को अपना प्रत्याशी बनाया हैं और इसके लिए चुनाव प्रचार के लिए पार्टी वरिष्ठ नेताओं सहित 40 नेता उपचुनाव में प्रचार करेंगे उनमें श्री शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पार्टी प्रभारी डा राधामोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी शामिल हैंइसी तरह राज्य के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां, सांसद सी पी जोशी, भाजपा की नेता अल्का सिंह गुर्जर, राज्य में कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा, सांसद घनश्याम तिवाडी, दुष्यंत सिंह एवं राजेन्द्र गहलोत, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डा अरुण चतुर्वेदी का नाम शामिल हैं।

इनके अलावा राज्य में मंत्री जोगाराम पटेल, गौतम दक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमंत मीणा, बाबूलाल खराड़ी,कन्हैया लाल चौधरी, हीरालाल नागर तथा भाजपा नेता कनकमल कटारा, राधेश्याम बैरवा, महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, अवनाश गहलोत, प्रभुदयाल सैनी, कल्पना सिंह, नरेन्द्र नागर, मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, मुकेश दाधिच, ओम प्रकाश भडाना, बाबूलाल वर्मा, जितेन्द्र गोठवाल एवं ललित मीणा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित