अजमेर , अक्टूबर 18 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भजनलाल सरकार गत इक्कीस महीनों में 8386 करोड़ की राशि सीधे किसानों के खातों में भेज चुकी है, जो पारदर्शिता और सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है।
श्री चौधरी शनिवार को अजमेर के राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी में आयोजित "किसान उत्सव" कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही। यह आयोजन मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने धनतेरस के शुभ अवसर पर किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 71.8 लाख किसानों को 718 करोड़ रुपए की चतुर्थ किश्त का सीधा हस्तांतरण किया गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि अब राजस्थान के पात्र किसानों को केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले छह हजार के साथ राज्य सरकार की ओर से तीन हजार अतिरिक्त मिल रहे हैं। इस प्रकार किसानों को नौ हजार वार्षिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि ही राजस्थान के विकास का आधार है। राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर कृषि को आत्मनिर्भर और लाभकारी बनाने के संकल्प पर दृढ़ता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर आधुनिक कृषि तकनीक अपनाएं और उत्पादन क्षमता बढ़ाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित