जयपुर , दिसंबर 06 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह जयपुर स्थित जवाहर सर्किल पार्क में सुबह की सैर की और लोगों से संवाद किया।

श्री शर्मा ने लोगों से संवाद के दौरान 'फिट इंडिया-फिट राजस्थान' के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने जवाहर सर्किल स्थित मन्दिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने आमजन के साथ जूस पीते हुए चर्चा भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन भी किया।

उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा इससे पहले भी अन्य कई पार्कों में सुबह भ्रमण कर लोगों से संवाद कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित