जयपुर , नवम्बर 06 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा के तहत उदयपुर और गुजरात दौरे पर रहेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि श्री शर्मा इस दौरान भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत चल रहे आयोजनों की उदयपुर में समीक्षा करेंगे। साथ ही, 150वीं जयंती से संबंधित प्रस्तावित विशेष समारोह की तैयारियों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इसके पश्चात श्री शर्मा गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत पर्व 2025 को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित