जयपुर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजधानी जयपुर में रविवार को जल महल की पाल पर श्रमदान करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य की भजलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों, जिलों एवं पंचायत स्तर पर रविवार को स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसके तहत श्री शर्मा जलमहल की पाल पर श्रमदान करेंगे।

श्री शर्मा के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शहरी क्षेत्रों, जिला स्तर एवं पंचायत स्तर पर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री शर्मा जयपुर के जल महल की पाल पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देंगे।

स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत सभी नगर निगम, नगर परिषदों एवं नगर पालिकाओं में स्वच्छता रैलियां, शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता सत्र, वार्ड-स्तरीय स्वच्छता शपथ, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा पृथक्करण संबंधी अभियान, बाजारों में विशेष सफाई ड्राइव तथा प्लास्टिक-मुक्त शहरों के लिए जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में स्वयंसेवी संस्था, वार्ड समिति, महिला समूह, युवा क्लब तथा आम नागरिक अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित