जयपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यहां 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रदेश के युवा प्रतिभागियों से संवाद किया।

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में इन प्रतिभागियों से संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा, संस्कार और ऊर्जा के माध्यम से राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश की पहचान को और अधिक सशक्त बनायेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल सहभागिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित