जयपुर , जनवरी 08 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां सेना दिवस 2026 पर आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
श्री शर्मा ने ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस प्रदर्शनी से देश के युवाओं और आमजन को सेना के शौर्य, पराक्रम और उपलब्धियों के साथ- साथ केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डा अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक अनुभव बैरवा ने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा यह प्रदर्शनी 8 से 12 जनवरी तक आयोजित की गई है और प्रदर्शनी भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, अनुशासन व राष्ट्रसेवा की गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।
सेना दिवस 2026 के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में सात ज़ोन बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से भारतीय सेना की यात्रा, संरचना और योगदान को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है।इस प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों - राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारतीय मानक ब्यूरो, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सेना भर्ती, मिलेट्स विकास निदेशालय, एकीकृत बाल विकास सेवा तथा भारतीय वायु सेना द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं।
स्टॉलों के माध्यम से केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है, यह प्रदर्शनी सैन्य जानकारी के साथ जन-जागरूकता का संदेश भी दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित