जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में विशेष स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्कों का लोकार्पण करने के अवसर पर सभी स्वयंसेवक बंधुओं तथा राष्ट्रहित में समर्पित प्रत्येक नागरिक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके श्री शर्मा ने कहा कि श्री मोदी ने आज आरएसएस के शताब्दी समारोह में राष्ट्र के प्रति संघ की अद्वितीय सेवाओं को नमन करते हुए विशेष स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्कों का लोकार्पण किया।
संघ की सौ वर्षों की यह यात्रा त्याग, सेवा, अनुशासन और अटूट राष्ट्रभक्ति की गौरवगाथा है, जिसने भारतीय समाज में राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करने के साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण का भी मार्ग प्रशस्त किया है।
उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी स्वयंसेवक बंधुओं तथा राष्ट्रहित में समर्पित प्रत्येक नागरिक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित