जयपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और सुशासन दिवस पर शुभकामनाएं दी।

श्री शर्मा ने श्री वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्री वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व ने देश में सुशासन की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। उनके द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना ने देश के विकास को नई गति दी।

उन्होंने कहा कि अटलजी का सुशासन मॉडल हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित