जयपुर , दिसंबर 08 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को यहां सचिवालय परिसर के पुस्तकालय भवन में संचालित राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन-181 का औचक निरीक्षण किया और वहां संचालित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

श्री शर्मा ने इस दौरान प्रदेश की जनता को समर्पित इन सेवाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर इन्हें जनकल्याण की दिशा में और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्पलाइन के माध्यम से आमजन से संवाद किया और उनकी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सुशासन और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए जनसेवा से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित