जयपुर , दिसम्बर 15 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को राजधानी जयपुर में मोतीडूंगरी स्थित श्री गणेश मंदिर एवं जयपुर के आराध्यदेव गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं आमजन की खुशहाली की कामना की।

इस दौरान श्री शर्मा ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा आमजन ने भी राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित