जयपुर , नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को यहां बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाकर प्रदेशभर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर सुबह बच्चों को दवा पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' पोस्टर का विमोचन भी किया।
इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक की आयु के एक करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा निःशुल्क पिलायी जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित