जयपुर , अक्टूबर 28 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रबी सीजन 2025-26 के लिए फॉस्फेटिक एवं पोटाशिक (पीएंडके) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी को किसानों के हित में अभिनंदनीय निर्णय बताया है।

श्री शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस सीजन के लिए कुल 37 हजार 952 करोड़ से अधिक की सब्सिडी निर्धारित की है। इस निर्णय से किसानों को 28 ग्रेड के पीएंडके उर्वरक सुलभ एवं किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे, जिससे कृषि लागत में कमी आएगी तथा उत्पादकता और आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित