जयपुर , नवंबर 17 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय तीरंदाजों को ढाका में एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में छह स्वर्ण सहित दस पदक जीतकर इतिहास रचने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

श्री शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय तीरंदाजों ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। यह जीत केवल पदकों तक सीमित नहीं बल्कि सपनों, संघर्षों और अटूट विश्वास की वह चमक है, जिसने पूरे देश का मान बढ़ाया है।

उन्होंने पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित