भरतपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को चतुर्थ किस्त की राशि का हस्तांतरण किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार किसानों की समृद्धि के लिए दोगुनी ताकत से काम कर रही है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक कुंवर जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, डा शैलेश सिंह, डा ऋतु बनावत, नौक्षम चौधरी, रमेश खींची सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
श्री शर्मा का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्थानीय लोक कलाकारों ने बम नगाड़ा बजाकर स्वागत भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित