डीग , जनवरी 01 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को डीग जिले में डीग स्थित श्रीनाथजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित पक्षीघर का उद्घाटन किया।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन भी किये। इस दौरान उन्होंने सपरिवार श्रीनाथ जी का पंचामृत अभिषेक किया और मुकुट मुखारबिंद का पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित