जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस दुखांतिका पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री शर्मा ने हादसे के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर पीड़ितों को हरसंभव मदद एवंघायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

इसी प्रकार केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी इस हादसे पर दुख जताया हैं और कहा कि जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने की दुखद दुर्घटनासे उन्हें दुख पहुंचा हैं। इस हादसे में अनेक यात्रियों सहित बच्चों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित