नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी से यहां मुलाकात की।
श्री शर्मा ने श्री खट्टर के साथ राजस्थान के सर्वांगीण विकास को लेकर रचनात्मक विचार-विमर्श किया। मेट्रो द्वितीय चरण की स्वीकृति, विद्युत क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों तथा ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के अंतर्गत प्रदेश में ट्रांसमिशन तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार पर सार्थक चर्चा हुई।
इसी तरह मुख्यमंत्री और श्री पाटिल के बीच राजस्थान में स्वच्छ जल आपूर्ति, सिंचाई विस्तार, राम जल सेतु परियोजना की प्रगति एवं जल संचयन पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने प्रदेश में चल रहे 'कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान' की सफलता की सराहना की।
श्री शर्मा की श्री चौधरी से मुलाकात के दौरान केन्द्र सरकार के सहयोग से राजस्थान को स्किल डेवलपमेंट हब बनाने से जुडे़ रोडमैप पर चर्चा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित