जयपुर , दिसंबर 25 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को जनता केंद्रित बनाने का काम किया और जनप्रतिनिधि को सेवा एवं समर्पण से जन उत्थान का मार्ग दिखाया और उन्होंने अपने आचरण से यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति केवल सत्ता का खेल नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।
श्री शर्मा गुरुवार को श्री वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मानसरोवर के सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 'अटल काव्य स्मारक' के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अटलजी एक युग, विचार और प्रेरणा थे तथा उनके व्यक्तित्व को राजनीति की सीमाएं बांध नहीं पाईं। वह हमेशा देशहित में कठोर निर्णय लेने में सदैव अटल रहते थे। पोखरण में परमाणु परीक्षण उनकी इसी दृढ़ता का प्रमाण है। पूरे विश्व के दबाव के बावजूद भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया और विश्व पटल पर भारत की साख बुलंद की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री वाजपेयी ने अपने आचरण से यह सिद्ध किया कि राजनीति केवल सत्ता का खेल नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। सरल, विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव से जन-जन के नेता अटलजी ने अपने जीवन में यह साबित किया कि कठोर निर्णय लेने के लिए कठोर व्यवहार आवश्यक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार अटल जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर को हमारी सरकार के जनसेवा के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। दो साल पहले राजस्थान की जनता ने हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया। हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के करीब 70 प्रतिशत वादे दो वर्ष में पूरे किए हैं। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए रोडमैप बनाकर कार्य कर रही है। इसी दिशा में पानी की प्राथमिकता को समझते हुए हमने रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, गंगनहर, देवास परियोजना जैसी परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। इसी तरह प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दो वर्षों में बिजली उत्पादन क्षमता में छह हजार 363 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि अटलजी की जयंती के अवसर पर हम संकल्प लें कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारेंगे और हम सब मिलकर एक समृद्ध, विकसित और सशक्त राजस्थान बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। श्री शर्मा ने जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में 'अटल काव्य स्मारक' के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ई-लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जयपुर में 'अटल लोकतंत्र उपवन' बनाए जाने की भी घोषणा की। इसके लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये के बजट आवंटन की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड ने कहा कि अटलजी ने संगठन को मजबूत करने का काम किया। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने ग्राम सड़क योजना से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना को साकार रूप प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में श्री मोदी के नेतृत्व में देश में आमजन को मजबूत किया जा रहा है और श्री शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विकास को नई दिशा प्रदान कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित