जयपुर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीए एवं आर्किटेक्चर और प्लानिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 21 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। उन्होंने हिन्दी भाषा के टेक्निकल जर्नल का विमोचन भी किया।
इस मौके पर एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी सहित संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित