जयपुर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आर्मी डे परेड की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

श्री शर्मा ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में यह बैठक ली। उन्होंने आगामी 15 जनवरी को परेड के आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों को व्यापक और भव्य बनाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जयपुर में आर्मी डे परेड का आयोजन होना राजस्थान और प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित