जयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस) 2023 के अंतिम परिणाम में चयनित सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि यह सफलता अभ्यर्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और लगन का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवचयनित अधिकारी पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना के साथ प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी चयनित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित