भरतपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भरतपुर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां लोकदेवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक लगाई और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

श्री शर्मा ने अटारी गांव में बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार एवं खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने पूरे गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर भी पहुंचे जहां अपनी माताजी के चरण छू कर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी।

मुख्यमंत्री का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि किसान आधुनिक खेती अपनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती में अधिक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरता कम हो रही है तथा इसके कारण जलभराव की भी समस्या रहती है।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मिट्टी की जांच करवा कर कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव अनुसार उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों को दलहन एवं नगदी फसलों का चयन करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि से संबंधित नवाचारों आधारित योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित