जयपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां अपनी सरकार के दो साल में किए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की उपलब्धियां एवं काम के आंकड़े बताकर कांग्रेस को आइना दिखाया।
श्री शर्मा ने यहां भाजपा की प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल से करते हुए कहा "कार्यकर्ता कांग्रेस को जवाब दें और छाती ठोककर बोले कि हमने विकास के काम किये है, हमने किसी भी प्रकार का कोई ग़लत काम नहीं किया, यह सीना तानकर बोल सकते हैं।"उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दो वर्ष में ऐतिहासिक कार्य किए और संकल्प पत्र के लगभग 70 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। श्री मोदी के विकसित भारत की यात्रा में राजस्थान भी पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं जो बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र सेवा के लिए काम करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की यह कार्यशाला भाजपा के संगठन को प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ तक सक्रियता से मजबूत करने के साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने विजन बनाकर राजस्थान के विकास का रोडमैप तैयार किया और राज्य की आवश्यकताओं की प्राथमिकता तय की। प्रदेश को जल संपन्न बनाने के लिए राम जल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल आवंटन हेतु एमओयू किए।
उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में पेयजल और सिंचाई जरूरतें पूरी करने वाली राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत 26 हजार करोड़ के कार्यादेश भी हो चुके हैं। साथ ही शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल के आवंटन के लिए डीपीआर बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नहरी तंत्र के सुदृढीकरण हेतु हमारी सरकार ने दो वर्षों में पांच हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में हमने केंद्र सरकार से मिलकर 2 लाख 40 हजार करोड़ के एमओयू किए। प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावाट की वृद्धि की गई है। 23 हजार करोड़ रुपये का नया ट्रांसमिशन नेटवर्क तैयार करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। साथ ही, 6 हजार मेगावाट आवर की बैटरी स्टोरेज प्रणाली के विकास का काम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन में बिजली देने के हमारे वादे के तहत 22 जिले के किसानों को दिन में बिजली देना प्रारंभ हो चुका है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रिकार्ड बनाते हुए 31 दिसम्बर तक 35 हजार मेगावाट का आकड़ा पार कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपरलीक कर युवाओं को निराशा के अंधकार में धकेलने वाले 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। हमारी सरकार में 296 पेपर हुए हैं जिसमें से एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने चार लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। 92 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र हम दे चुके हैं और डेढ़ लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। इसके साथ ही, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए जिनमें से 8 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतर चुके हैं। इससे राज्य के लाखों युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए हमने किसान सम्मान निधि में वृद्धि करने के साथ ही, 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 6 हजार 207 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम वितरण तथा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत करीब 9 लाख पशुपालकों को 10 लाख से अधिक पॉलिसी जारी की गई हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी, आदि योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है। इसके साथ ही, 450 रुपये में गैस सिलेंडर, बेटियों को साढ़े 10 लाख साइकिलें और करीब 40 हजार स्कूटियों का वितरण कर उन्हें संबल दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत- 2047 के संकल्प को साकार करने में राजस्थान अपना योगदान देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित