जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी 11 नवंबर को होने वाले बांरा जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में मोरपाल सुमन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा ''मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनकी कुशल नेतृत्व क्षमता, समर्पण और जनसेवा का भाव उन्हें प्रचंड और ऐतिहासिक विजय दिलाएगा।"इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी श्री सुमन को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनसेवा के प्रति इनका समर्पण विजयश्री की ओर लेकर जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित