जयपुर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व (27 दिसम्बर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने अन्याय के विरुद्ध लोगों को संगठित किया। उनका जीवन त्याग, तपस्या और बलिदान का अनुपम उदाहरण है।
श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं को आत्मसात कर देश और प्रदेश के विकास में भागीदारी निभायें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित