जयपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं नेधनतेरस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने आयुष्य, स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, आरोग्यता और खुशहाली का शुभागमन हो, यही मंगलकामना है।

श्री देवनानी ने कहा "इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।"श्री गहलोत ने धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भगवान धन्वंतरि की कृपा सभी पर बनी रहने तथा यह पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सौभाग्य एवं ढेर सारी खुशियां लेकर आने की कामना की। श्री राजे ने समस्त प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान धन्वंतरि इस पावन अवसर पर जीवन में आरोग्य, समृद्धि, सौभाग्य और शांति लाएं। आपके घर-आंगन में प्रेम, उल्लास और मंगल का प्रकाश निरंतर बना रहने की कामना की।

श्री शेखावत ने सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए इस पावन अवसर पर वोकल फोर लोकल का संकल्प लें, मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदें और हमारे स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं। यही है सच्ची समृद्धि का मार्ग।

इसी तरह श्री डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित