नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को यहां 'भगोड़े अपराधियों का प्रत्यर्पण - चुनौतियां और रणनीतियां' विषय पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न केन्द्रीय और राज्य पुलिस एजेंसियों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भगोड़े अपराधियों का पता लगाने और उन्हें भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाने के प्रयासों को समन्वित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सहित अन्य हितधारक भी भाग लेंगे।

सम्मेलन में विदेशों से सहयोग के लिए उपलब्ध औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का प्रभावी उपयोग, भगोड़े अपराधियों का पता लगाने में प्रौद्योगिकी का उपयोग, भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण, और वांछित भगोड़ों के वित्तीय फुट्प्रिन्ट का विश्लेषण सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। नार्को, आतंकवाद, साइबर अपराध, संगठित अपराध और आर्थिक अपराधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सरकार ने विदेशों से वांछित भगोड़ों को वापस लाने के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण पर जोर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीआई ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है ताकि उचित कानूनी और कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से भगोड़ों को वापस लाने पर विचार-विमर्श किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित