बैतूल , जनवरी 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल के थाना गंज क्षेत्र में हिंदू सम्मेलन के अवसर पर लगाए गए भगवा झंडों को जलाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस की सक्रियता से स्थिति जल्द ही सामान्य कर ली गई।

थाना गंज पुलिस के अनुसार फरियादी बसंत साहू (21 वर्ष), निवासी लोहिया वार्ड, गंज, बैतूल ने 10 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 9 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे हिंदू सम्मेलन के अवसर पर नंदी चौक, बाबा विश्वनाथ मंदिर की गली तथा आसपास के क्षेत्रों में सकल हिंदू समाज द्वारा भगवा झंडे लगाए गए थे। 10 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे प्रभात फेरी के दौरान नंदी चौक पहुंचने पर खंडेलवाल जी के घर के पास लगाए गए लगभग 30 से 40 भगवा झंडे डंडों सहित गायब पाए गए।

आसपास तलाश करने पर पुष्पराज मिश्रा की आटा चक्की के पास 8 से 10 भगवा झंडे आधे जले हुए अवस्था में मिले। इस घटना से समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 008/26, धारा 299 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित