भोपाल , नवम्बर 16 -- भगवान श्री सहस्त्रबाहु के भव्य जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा और विशाल वाहन रैली की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत रविवार को कलचुरी भवन में सम्मान एवं आभार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन्मोत्सव की तैयारी और संचालन में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले समाजबंधुओं, युवा सदस्यों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

समारोह में शोभायात्रा आयोजक एलएन मालवीया का कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सेना के सदस्यों ने उन्हें विशाल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मीडिया प्रभारी राजेश राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जन्मोत्सव पर समाज के हर वर्ग की एकजुटता ने पूरे प्रदेश में कलचुरी एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि यह भावना सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि वर्षभर समाज-एकता की ऊर्जा के रूप में रूपांतरित होनी चाहिए।

कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि समाज को संगठित रखना ही समय की मांग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नियमित सामाजिक आयोजन, युवाओं की भागीदारी, महिलाओं की उपस्थिति और वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन समाज को मजबूत बनाता है। युवाओं को समाज की परंपराओं, इतिहास और संस्कारों से जोड़ना भविष्य की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

समारोह में महापौर मालती राय, भाजपा प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, विंग कमांडर विनोद राय, डॉ. अनुपम चौकसे, शोभायात्रा संयोजक एलएन मालवीया, कलचुरि सेना अध्यक्ष कौशल राय सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक और समाज की बहिनें उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित