अमृतसर , अक्टूबर 07 -- पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं पर चलकर ही व्यक्ति अपने जीवन को सुखमय बना सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से संसार को अच्छे कर्म करने की शिक्षा दी थी और हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें, तभी हम समाज में भाईचारा कायम कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज की सबसे बड़ी ज़रूरत है कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि संस्कृत के आदि कवि भगवान वाल्मीकि जी की अमर कृति, महान महाकाव्य रामायण, संसार के अंत तक सत्य का मार्ग दिखाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को नैतिक मूल्यों और मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाकर एक सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित