राजनांदगांव , अक्टूबर 18 -- अहिंसा परमो धर्मः के महान संदेशवाहक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम सीमाक्षेत्र में आगामी मंगलवार को पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूरी तरह बंद रहेंगे। यह निर्णय राज्य शासन के निर्देशानुसार सद्भावना और अहिंसा के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए लिया गया है।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को इस विशेष दिवस पर पशुवध और मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

आयुक्त विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन कर मांस विक्रय करते पाए जाने पर न सिर्फ मांस जब्त किया जाएगा, बल्कि संबंधित व्यक्ति पर 5000 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया जाएगा और यथोचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय पर्यवेक्षण रखने को कहा है।

यह पहल भगवान महावीर के त्याग और अहिंसा के सिद्धांतों के प्रति राजनांदगांव नगर की सामूहिक श्रद्धा और सम्मान को दर्शाती है, जो समाज में सौहार्द और धार्मिक भावनाओं के आदर को बढ़ावा देती है। यह पावन अवसर सभी को जीवों के प्रति दया और करुणा का भाव अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित