उज्जैन , नवंबर 21 -- प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल आज प्रातः मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल हुए और उन्होंने भगवान की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं दर्शन लाभ प्राप्त किया।

दर्शन के बाद श्री नौटियाल का मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा सम्मान किया गया।

प्रसिद्ध गायक श्री नौटियाल ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था और भव्यता की सराहना की तथा सभी देशवासियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि उनका भगवान महाकालेश्वर के प्रति अनुभव भव्य रहा है। वे महाकालेश्वर मंदिर में चौथी बार बाबा के दर्शन एवं भस्मारती शामिल हुए और मंदिर व्यवस्था बेहतर होती जा रही है। साथ ही भक्ति का माहौल बढ़ता जा रहा है। लोगों में भगवान महाकालेश्वर के प्रति उत्साह देखने मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित