नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- राष्ट्रीय संग्रहालय में यहां स्थापित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत 8 से 18 नवंबर तक भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में शामिल किये जायेंगे । इस दौरान पवित्र अवशेष की सार्वजनिक प्रदर्शनी भी होगी जहां श्रद्धालु इसके दर्शन कर सकेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार भगवान बुद्ध के यहां स्थापित पवित्र अवशेष को थिम्पू भेजे जाने के दौरान पवित्र अवशेष प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं और अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। थिम्पू में आयोजित यह वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव विश्व शांति और मानवता को बढावा देने की प्रार्थना करने का एक प्रमुख कार्यक्रम है। संयोग से यह कार्यक्रम भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहा है। यह विश्व के वज्रयान साम्राज्य की राजधानी भी मानी जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित