लखनऊ/एलिस्ता (रूस) , अक्टूबर 12 -- उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भगवान बुद्ध का शांति, करुणा और मानवता का संदेश सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायी है।
श्री मौर्य. ने कहा कि रूस के काल्मिकिया गणराज्य में पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी से भारत और रूस के सांस्कृतिक तथा राजनैतिक रिश्तों में गहराई आएगी। यह आयोजन न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा बल्कि भारत की सभ्यतागत विरासत को वैश्विक स्तर पर पुनर्स्थापित करेगा।
रूस के दौरे पर गये श्री मोर्य ने काल्मिकिया गणराज्य की राजधानी एलिस्ता स्थित निर्माणाधीन भगवान बुद्ध पार्क में माता ग्रीन तारा देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने मंदिर और पार्क निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और माता ग्रीन तारा देवी से समृद्धि तथा मंगलमय का आशीर्वाद मांगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित